बिजनौर : मुठभेड़ के दौरान इनामी आदित्य राणा पुलिस को चकमा देकर फरार, भाई गिरफ्तार

बिजनौर : मुठभेड़ के दौरान इनामी आदित्य राणा पुलिस को चकमा देकर फरार, भाई गिरफ्तार

पुलिस हिरासत में आदित्य राणा का भाई बिट्टू।

स्योहारा( बिजनौर) अमृत विचार। बुधवार रात ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदमाश आदित्य राणा व उसके साथियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आदित्य राणा व उसके साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। इस बीच  पुलिस ने आदित्य राणा के ग्राम प्रधान भाई को कार सहित मौके पर दबोच लिया।
     
गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि फरार आदित्य राणा अपने दो अन्य साथियों सहित अपने भाई चन्द्रवीर से मिलने अपने गांव रानानंगला में आया हुआ है। चन्द्रवीर उर्फ बिट्टू बुलेरो गाड़ी से आदित्य राणा व उसके दो अन्य साथियों को कही सुरक्षित स्थान पर छोड़ने जा रहा है। तभी थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि रानानंगला गांव की ओर से बुलेरो रूपपुर शाहपुर रोड के मोड़ पर आ रही है गाडी में आदित्य राणा व उसका भाई चन्द्रवीर उर्फ बिट्टू व उसके दो अन्य साथी भी हैं। 

पुलिस ने  घेराबन्दी कर उन्हें गाड़ी से निकलने को कहा तो बुलेरो की आड़ में आदित्य राणा व उसका भाई चन्द्रवीर उर्फ बिट्टू एवं उसके दो साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उनसे आत्मसमर्पण के लिए कहा तो वह फायरिंग करते हुए अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। 

पुलिस ने उनका पीछा किया गया तो चन्द्रवीर उर्फ बिट्टू को दबोच लिया। जबकि आदित्य राणा व उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग निकले। पुलिस ने जब आदित्य के भाई चन्द्रवीर  की तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा, छह कारतूस व एक खोखा जो तमंचे की नाल में फंसा हुआ बरामद हुए। पुलिस आदित्य राणा के भाई को थाने ले आई। 
   
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्योहारा थाना पहुंचकर आदित्य राणा के ग्राम प्रधान भाई से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आदित्य राणा को पनाह देने वाले लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। आदित्य राणा के विरूद्ध जनपद बिजनौर आदि में 43 आपराधिक अभियोग पंजीकृत है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: चाइनीज मांझे से कटी बाइक सवार की गर्दन, तीन टांके लगे