दिल्ली में डोली धरती, भूकंप की तीव्रता 2.7, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में फिर एकबार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने बताया कि भूकंप का केन्द्र पश्चिमी दिल्ली था। भूकंप आने से लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि पिछले 24 घंटे में तीन बार धरती कांपी है। दिल्ली एनसीआर में भूकंप आते ही लोग अपने घरों से भागकर खुले आसमान के नीचे आ गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें - पंजाब : कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव नामंजूर, अमृतपाल के खिलाफ NSA गलत: शिअद
पश्चिमी दिल्ली में बुधवार की शाम करीब पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता काफी कम 2.7 बताई गई है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं बार-बार धरती डोलने से लोग दहशत में हैं और भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने दफ्तरों और घरों से बाहर निकल गए।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : ओशो रजनीश के कई अनुयायी ‘माला’ पहनकर जबरन घुसे पुणे आश्रम में