लखनऊ : पेट्रोल पंप, आरएमसी प्लांट व ओयो होटल सील
मानक के विपरीत प्लाटिंग करने पर बुलडोजर से किया ध्वस्त

लखनऊ अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन पेट्रोल पंप, आरएमसी प्लांट व ओयो होटल समेत छह भवन सील कर दिए। जो बिना मानचित्र या फिर स्वीकृति के विपरीत बनाए गए थे। वहीं, बिना तलपट मानचित्र के लिए प्लाटिंग के लिए किया गया निर्माण भी ध्वस्त कर दिया है।
सोमवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जोन-2 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने अभियान चलाया। मोहनलालगंज रायबरेली रोड पर मौजा-पुरसैनी में करीब 11750 वर्गमीटर के भूखंड में इंडियन ऑयल का पेट्राल पंप बनाया जा रहा था। निर्माण रमन बंसल पत्नी अजय बंसल व अन्य करा रहे थे। जो मानक विपरीत होने पर सील कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा न्यू जेल रोड पर कराया जा रहा व्यवसायिक निर्माण मानचित्र स्वीकृत न होने पर सील कर दिया गया। इसी तरह संजीव सिंह, इन्दर सिंह व अन्य द्वारा उतरेठिया चौराहा अंडरपास के पास शहीद पथ की सर्विस रोड पर लगभग 1400 वर्गफिट के भूखंड पर दुकानों का निर्माण करा रहे थे, जो सील किया गया। इसके अलावा मान सिंह, मंजीत सिंह व पारस एसोसिएट द्वारा अहिमामऊ में लगभग चार बीघा जमीन पर टीनशेड डालकर सीमेंट गोदाम व आरएमसी प्लांट का संचालन कर रहे थे। दोनों के मानचित्र स्वीकृत न होने पर सील कर दिया।
इसी तरह जोन-1 में जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम गोसाईंगंज के ग्राम-सराय करोरा पहुंची। वहां जितेन्द्र यादव व अन्य द्वारा करीब चार बीघा क्षेत्रफल में बिना तलपट मानचित्र के प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर रोड पर ग्राम कुरियानी में साढ़े चार बीघा में बिना मानचित्र के प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। निर्माण मनोज यादव, प्रमोद यादव व पवन यादव आदि करा रहे थे। जिसकी नींव, दीवार व कार्यालय आदि बना लिया गया था।
दोनों जगह बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रवीन कुमार व सोनी साहू गोमती नगर विस्तार में आवासीय उपयोग के लिए स्वीकृत मानचित्र के विपरीत फ्रंट व साइड सेटबैक को आच्छादित करते हुए बेसमेंट का निर्माण करा रहे थे, जो मानचित्र के विपरीत होने पर सील कर दिया। इसी तरह गोमती नगर के विनीत खंड में वीपी सिंह व अन्य द्वारा 540 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित आवासीय भवन में ओयो होटल व सामने एफएसबी में वाहिद बिरयानी रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था। दोनों बिना मानचित्र होने पर सील कर दिए गए।
यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली समस्या से हैं परेशान, तो Toll Free Number 1912 पर करें Call