WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को 127 रनों पर समेटा, Sophie Ecclestone ने झटके तीन विकेट

मुंबई। यूपी वॉरियर्स ने सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) (15/3) की अगुवाई में गेंदबाज़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शनिवार को टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम मुंबई इंडियन्स को मात्र 127 रन पर ऑलआउट कर दिया। एकलेस्टन ने स्पिनरों के लिए मददगार पिच का भरपूर फायदा उठाते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अंजली सरवानी ने दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट चटकाया।
दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 35 रन बने लेकिन वह भी दो विकेट चटकाने में सफल रहीं। मुंबई के लिये इसी वॉन्ग ने 19 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 32 रन बनाये, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद पर तीन चौकों सहित 25 रन का योगदान दिया।
यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
यूपी वारियर्स ने शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं यूपी वारियर्स ने युवा पार्श्वी चोपड़ा को श्वेता सहरावत की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया है। मुंबई इंडियंस लगातार पांच जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है और पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है। वहीं यूपी वारियर्स पांच मैचों में दो जीत और तीन हार से तालिका में तीसरे स्थान पर है।
#MIvUPW - Round 2️⃣
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 18, 2023
Here. We. Go. 👊@ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 pic.twitter.com/Ge5BsKeQtK
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हेरिस, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
The XI who’ve kept the winning run going step out onto the field again today! 💪
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 18, 2023
Keep cheering for them, Paltan. 💙@Dream11 @ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #MIvUPW pic.twitter.com/efK2FHKryw
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।
ये भी पढ़ें : VIDEO : एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की जर्सी के नंबर 'रिटायर' करेगी RCB