मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ी
नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर पटियाला हाउस कोर्ट से रवाना हुआ। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ा दी है। सुकेश चंद्रशेखर ने मामला दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने आज शनिवार को कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट पेश किया। पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ा दी है। 200 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका दायर कर मामले को दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की मांग की।
सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका में जज पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि, आरोपी को पीठासीन अधिकारी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।