लखनऊ: भूतनाथ प्रकरण को लेकर व्यापार मंडल ने डीसीपी उत्तरी से की मुलाकात, गिरफ्तारी की उठाई मांग

72 घंटो में नहीं हुई कार्रवाई तो व्यापारी अयोध्या मार्ग रोककर करेंगे प्रदर्शन

लखनऊ: भूतनाथ प्रकरण को लेकर व्यापार मंडल ने डीसीपी उत्तरी से की मुलाकात, गिरफ्तारी की उठाई मांग

अमृत विचार, लखनऊ। भूतनाथ मार्केट प्रकरण को लेकर बुधवार को आईटी स्थित डीसीपी उत्तरी के कार्यालय में व्यापारियों और डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के बीच बैठक हुई। इस बैठक में एसीपी गाजीपुर के साथ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष और भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महामंत्री सोहेल हैदर अल्वी, अरविंद पाठक, उमेश पाटील ,भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना मौजूद रहे।

बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश आदर्श  व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डीसीपी उत्तरी से अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही व्यापारी पर लगाए गए झूठे मुकदमे को खत्म करने और झूठा मुकदमा लिखवाने वाले पर कार्रवाई करने की भी मांग की। इसके अलावा लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष और भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता व महामंत्री सुहेल हेदर अल्वी ने भी डीसीपी उत्तरी से घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। वहीं डीसीपी उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने व्यापारियों से 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया। इसके बाद आदर्श व्यापार मंडल एवं भूतनाथ व्यापार मंडल ने डीसीपी के आश्वासन के बाद भूतनाथ में घोषित गुरुवार की बंदी को 72 घंटे के के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

वहीं इस दौरान व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने 48 घंटे का समय मांगा है। लेकिन संगठन ने 72 घंटे का समय दिया है। अगर 72 घंटे में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी भूतनाथ मार्केट, अयोध्या रोड मार्केट को बंद करके सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि इस बैठक के पहले उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ज्वाइंट कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल से भी मिला और उन्हें इस घटना से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : रोडवेज के 18 हजार कर्मियों को अब मिलेगा 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता

ताजा समाचार

कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी
लखीमपुर खीरी; यात्रियों की जेब होगी और ढीली, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का बढ़ा किराया
Hi Barbie... HMD ने लॉन्च किया पिंक थीम में बार्बी फोन, 8 हजार से कम में मिलेंगे ये फीचर्स
Ballia News: मामूली विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, इलाके में सनसनी
ओडिशा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कांग्रेस का हंगामा, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक