वाराणसी: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ MP-MLA कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
.jpg)
वाराणसी, अमृत विचार। कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत ने सोमवार को मुकदमे की तारीख पर हाज़िर न होने पर कांग्रेस सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 22 साल पुराने मामले में ये वारंट जारी हुआ है। गौरतलब है कि वाराणसी के बहुचर्चित संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं को फर्जी ढंग से आरोपित बनाए जाने के विरोध में 21 अगस्त 2000 को युवा कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष एसपी गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता आयुक्त कार्यालय परिसर में जबरदस्ती घुस गए थे। जहाँ इन्होने मंडलायुक्त कोर्ट में घुस कर नारेबाजी और हंगामा किया था। नेताओं पर वहां तोड़फोड़ और हिंसा करने का भी आरोप लगा था।
ये भी पढ़ें - UP में नवरात्रि पर सभी जिलों में होगा अखंड रामायण पाठ, DM को समिति बनाने के निर्देश जारी