लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य

लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा की। परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों में तीन दिवसीय 'जनपदीय विकास उत्सव' आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैशाखी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं। विगत 10 वर्षों में केंद्र सरकार तथा प्रदेश में 08 वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। आगे भी बनाये रखना होगा। कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे। उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। योगी ने कहा कि पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अलविदा की नमाज़ के मौके पर विशेष सतर्कता रखें। ईद के अवसर पर साफ-सफाई,  स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने 'सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं। इन उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराने के लिए 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को सभी जनपदों में 'जनपदीय विकास उत्सव' आयोजित किए जाने हैं। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाएगा। 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म व महाकुम्भ प्रयागराज 2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाए। 

धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो। संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा पीआरवी 112 एक्टिव रहे। सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें। लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं। पीस कमेटी की बैठक कर लें। शांति और सौहार्द के लिए मीडिया का सहयोग लें। त्वरित कार्यवाही और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है।

पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहे
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं। छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। गोतस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें।

टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का कराएं वेरीफिकेशन
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का प्राथमिकता के साथ वेरीफिकेशन कराया जाए। नाबालिग वाहन न चलाएं। किरायेदारों का भी वेरीफिकेशन कराया जाए। महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए। इसके लिए जनपदों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। 

मेरिट पर राजस्ववादों का हो निस्तारण
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्ववादों को मेरिट के आधार पर मिशन मोड में निस्तारित किया जाए। नए व पुराने राजस्व वादों के निस्तारण के लिए साप्ताहिक लक्ष्य तय किए जाएं। इसकी तहसीलवार समीक्षा भी की जाए।

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया