खटीमाः विधायक के लापता होने से कार्यकर्ताओं में रोष, पुलिस पड़ताल में जुटी

खटीमाः विधायक के लापता होने से कार्यकर्ताओं में रोष, पुलिस पड़ताल में जुटी

खटीमा, अमृत विचार। विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के खिलाफ जगह-जगह गुमशुदा के पोस्टर लगे मिलने से कांग्रेसी भड़क उठे। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक कापड़ी की पत्नी कविता कापड़ी के साथ पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर सौंपकर रोष जताया।

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट से तत्काल कार्रवाई की मांग की। कविता कापड़ी ने 24 घंटे में परिवार को पुलिस सुरक्षा व कार्रवाई न होने पर परिवार के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी। एसडीएम ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बीच कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थकों पर भी निशाना साधा।

रविवार की रात क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने जगह-जगह क्षेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के गुमशुदा होने के पोस्टर लगा दिए थे। सोमवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक कापड़ी की पत्नी कविता कापड़ी व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ कोतवाली पहुंचे।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः पेयजल लाइन कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

कोतवाल से तत्काल पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तीखी नोंकझोंक भी हुई। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि ऐसा होता रहा तो वह भी पोस्टर लगाएंगे। कांग्रेसी तत्काल कार्रवाई पर अड़े रहे। कोतवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवीश भटनागर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसे जन शिकायत डेस्क में रिसीव किया गया। पत्र में कहा है कि 12 मार्च की रात अज्ञात लोगों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा लिखे पोस्टर लगवा दिए। आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं ने भूड़ निवासी एक व्यक्ति को पोस्टर लगाते हुए देखा है। 

इस दौरान कांग्रेसी नेता बॉबी राठौर, नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, दान सिंह राना, अरविंद कुमार, राजू सोनकर, भरत पांडे, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, राजकिशोर सक्सेना, नासिर खान रासिद अंसारी, लीला चंद, सुमित्रा देवी, देवेंद्र कन्याल, परवीन सिंह बिष्ट, नवीन जोशी, ललित ज्याला, ताहिर खान, विक्रम बुंगला, मनोज कोहली, विक्की चैहान, दीपक चंद, छोटे लाल, ब्लाक अध्यक्ष विनोद चंद आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- काशीपुरः बाइक चोरी व मोबाइल लूट गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

ताजा समाचार

पहलगाम हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष नजर 
Bareilly: 'आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ', मौलाना शहाबुद्दीन ने भारत सरकार से की ये अपील
पठानकोट, पुलवामा या हो पहलगाम... भारत में हुए हर हमले के पीछे सिर्फ एक ही शख्स, जानें कौन?
22 साल के प्रथम को प्रथम प्रयास में ही पाई सफलता; Kanpur में तैयारी करके सक्षम भाटिया ने भी हासिल की 83वीं रैंक
शाहजहांपुर में चेयरमैन के बेटे ने बीवी को गोली मारी! घटना के पीछे अवैध संबंध 
पहलगाम हमले पर दुनियाभर से मिला भारत को समर्थन, ट्रम्प, पुतिन समेत यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा