बजट जारी होने के बावजूद शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन, जनपद के शिक्षकों ने मार्च का वेतन 18 अप्रैल तक भी न मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि चार दिन पूर्व ही शासन द्वारा ग्लोबल बजट जारी कर दिया गया था, बावजूद इसके शिक्षकों के खातों में वेतन अब तक नहीं पहुंचा है। शिक्षकों ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि माह मार्च का लंबित वेतन तुरंत जारी किया जाए। अप्रैल का वेतन भी समय पर दिया जाए, ताकि शिक्षक आर्थिक संकट से उबर सकें।

अप्रैल माह में स्कूलों में बच्चों के प्रवेश (एडमिशन), किताबों की व्यवस्था, शुल्क आदि जैसे कार्यों के साथ-साथ शिक्षकों की व्यक्तिगत आवश्यकताएं जैसे ईएमआई, घरेलू खर्च भी होते हैं, जिनके लिए वेतन का समय पर भुगतान अत्यंत आवश्यक है। जनपद नैनीताल के कई विकासखंडों में वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों में नाराज़गी है। शिक्षकों का कहना है कि जब शासन से बजट मिल चुका है, तो जिला स्तर पर देरी क्यों हो रही है, इससे न केवल आर्थिक परेशानी बढ़ी है।

पूर्व जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि यदि यह स्थिति बनी रहती है तो संबंधित विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।