रामनगर: घोड़ी सवार पांच दूल्हे पहुंचे अपनी दुल्हनों को लेने...नगरवासियों ने बिठाया पलकों पर

रामनगर, अमृत विचार। पांच दूल्हों की बारात जैसे ही नगर में एक साथ घूमी तो पूरा शहर इस विवाह को देखने के लिए उमड़ पड़ा। विवाह के दौरान शहर के छोटे से लेकर बड़े तक सभी नगर के लोग विवाह में शामिल हुए। मौका था चौथी बार फर्स्ट स्टेप बी प्राउड संस्था द्वारा पांच निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। बकायदा पांच दूल्हों की बारात जैसे ही नगर में एक साथ घूमी तो पूरा शहर इस विवाह को देखने के लिए उमड़ पड़ा। विवाह के दौरान शहर के छोटे से लेकर बड़े तक सभी नगर के लोग विवाह में शामिल हुए।
बता दें कि इससे पहले भी यह सामाजिक संस्था हमेशा हर सामाजिक काम में तत्पर रही है पिछले 3 वर्षों में 13 कन्या विवाह कोविड के दौरान लगातार 72 दिन सुबह-शाम भोजन की सेवा ब्लड डोनेशन बैंक करती आ रही है, संस्था की इस नेक कार्य की शहर में हर जगह चर्चा है और हर कोई किसी न किसी भाव से संस्था को सहयोग करने अवश्य पहुंचता ही है।
विवाह स्थल पर लोगो ने पांचों नव दम्पत्ति को अपना आर्शीवाद देने के साथ साथ उन्हें अपने अपने हिसाब से गृहस्थी के लिए जरूरी सामान भी बतौर उपहार स्वरूप प्रदान किये। बरातियों के भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस दौरान पुलकित माहेश्वरी ऋषि अग्रवाल सौरभ मित्तल शुभंकर शर्मा आदित्य बेलवाल रोहित मित्तल संदीप कश्यप पीयूष अग्रवाल विकास अग्रवाल मौजूद रहे।