रुद्रपुर: कांग्रेसियों का निगम के खिलाफ प्रदर्शन, 20 से बेमियादी अनशन का ऐलान
2.png)
रुद्रपुर, अमृत विचार। नगर निगम के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर कांग्रेसियों ने विकास भवन में सांकेतिक प्रदर्शन किया और एमएनए को ज्ञापन सौंपकर 20 मार्च से बेमियादी अनशन का ऐलान किया है। आक्रोशित पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित टेंडरों को निरस्त करने और प्रकरण की जांच कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने तक अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस के कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के साथ पार्षद शनिवार को विकास भवन पहुंचे और सांकेतिक प्रदर्शन करने के बाद एमएनए को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि निगम बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों को पूल कर भाजपा समर्पित चहेते ठेकेदारों को कार्य दिया जा रहा है। आरोप था कि निगम के मेयर कॉलोनाइजरों के साथ सांठगांठ कर निजी कॉलोनियों में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस समर्थित ठेकेदारों और पार्षदों को बजट नहीं होने का हवाला देकर दरकिनार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर की ओर से 45 टेंडरों को पूल के जरिए चहेते ठेकेदारों को कार्य सौंपा गया है, जो कि शर्तों के विपरीत एवं घोर आपत्तिजनक है। इसके अलावा कई कालोनियों में जो विकास कार्य हुए हैं। वहां समितियां बनाकर कॉलोनीवासियों से विकास शुल्क वसूला जाता है, जबकि सड़कें, नालियां, बिजली की समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है।
ऐसे में करोड़ों रुपयों का गोल माल होने की संभावना है। उन्होंने एमएनए से पारित 45 टेंडरों को निरस्त कर घोटालों की जांच कराने की मांग की। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो 20 मार्च से निगम परिसर में कांग्रेसी पार्षद व कार्यकर्ता बेमियादी अनशन शुरू करेंगे। इस अवसर पर पार्षद मोहन खेड़ा, चंद्रेश्वर सैनी, संदीप सैनी, राजू कुमार, लालू प्रसाद, पलविंदर सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।