बरेली: प्रदर्शनी के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास

बरेली: प्रदर्शनी के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास

बरेली,अमृत विचार। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। बरेली के विकास भवन में सबका साथ सबका विकास थीम पर आधारित प्रदर्शनी का उद्धघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संतोष गंगवार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं जुड़े लाभार्थियों को चेक वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा- प्रदेश सरकार नौजवान के रोजगार के लिये कार्य कर रही है ये वास्तव में सराहनीय कदम है। वहीं कैंट विधायक ने कहा कि योगी सरकार ने युवाओं को प्रदेश में रोजगार देने के लिए रणनीति तैयार की है। योगी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: होली मिलकर आ रहे ग्रामीणों की बाइकें आपस में टकराईं, तीन घायल