बरेली: होली मिलकर आ रहे ग्रामीणों की बाइकें आपस में टकराईं, तीन घायल
By Moazzam Beg
On
बरेली,अमृत विचार। साले की ससुराल बहेड़ी से होली मिलकर वापस आ रहे हैं ग्रामीणों की दो बाइकें रिछा स्टेशन के पास आमने सामने से टकरा गईं जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना हाफिजगंज के गांव अहमदाबाद निवासी सत्यप्रकाश अपने साले राजपाल के साथ होली मिलने बहेड़ी गया था। बहेड़ी से वापस आते समय रिछा स्टेशन के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिसमें सत्यप्रकाश, राजपाल और सामने दूसरा बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: भतीजे को बचाने आई चाची को दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट