वाराणसी जंक्शन पर 1 करोड़ कैश के साथ दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस 

वाराणसी जंक्शन पर 1 करोड़ कैश के साथ दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस 

वाराणसी, अमृत विचार। जंक्शन पर सोमवार देर शाम जीआरपी ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास दो बैग में एक करोड़ रुपया बरामद हुआ है। पूरी रकम 500 -500 के नोटों की शक्ल में है। इन दोनों लोगों को झारखंड जाने वाली ट्रेन में चढ़ने से पहले पकड़ा गया था। इतनी बड़ी रकम कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने दोनों युवकों से पूछताछ की। 

GRP सीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सुबोध और अभिषेक बताया है। उन्होंने कहा कि वह झारखंड के रहने वाले हैं। खाटू श्याम ट्रेडर्स के मालिक ने उन्हें खाली बैग देकर बनारस भेजा था। वह सरिया कारोबारी हैं। कहा था कि वहां एक व्यक्ति मिलेगा, उसे यह बैग दे देना और वह जो देगा उसे ले आना। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने झारखंड के जिस कारोबारी का नाम बताया है, उसे भी वाराणसी बुलाया गया है। कैश के सोर्स तक पहुंचने की कोशिश IT टीम भी कर रही है। 

ये भी पढ़ें - रायबरेली: गोकशी के वांछितों से पुलिस की मुठभेड़, दो अपराधियों को लगी गोली