पीलीभीत: आज बृज में होली रे रसिया..गौर धाम में खूब झूमे भक्त

पीलीभीत, अमृत विचार। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में शहर के गौर धाम मंदिर में भव्य उत्सव मनाया गया । भक्तों ने महाप्रभु के श्री विग्रह को पंचामृत अभिषेक कराया। दूध, दही, घी, शहद आदि से अभिषेक कराया गया।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.. नाम संकीर्तन भक्त लोग कर रहे थे। हरि बोल हरि बोल की धुन पर भक्त झूमते रहे। अभिषेक के पश्चात ठाकुर जी के दिव्य श्रंगार दर्शन हुए। उसके बाद श्रीराधा माधव संकीर्तन मंडल के भक्तों ने जन्म की बधाइयां गाई। जय सचिनंदन जय गौर हरी विष्णुप्रिया प्राणधन नदिया बिहारी अनोखी गौर वन करके श्री राधा कृष्ण आए हैं, नदिया में बजट बधाई रे नदिया में ...आदि पर भक्तों ने खूब बधाइयां लुटाई और नृत्य किया।
मंदिर में फूलों की होली खेली गई। आज बिरज में होली रे रसिया रसिया को नार बनाओ री आज ललिया ऐसी बनाई हो नंदलाल को फाग खेलन बरसाने आए हैं, नटवर नंद किशोर आदि भजनों पर भक्तों ने खूब नित्य कर आनंद लिया । इस मौके पर दीपू अग्रवाल , गोविंद, दीपक गोल्डी, प्रमोद पंत, शिवांश, शशांक , नीरज अटल, अर्पित, शिवम सैनी , विश्वनाथ चंद्रा आदि भक्त शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: निकाय चुनाव अप्रैल में होने के आसार, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां