वाराणसी में सड़क पार कर रहे 4 लोगों को बेकाबू कार ने रौंदा, ग्रामीणों ने लगाया जाम
.jpg)
वाराणसी, अमृत विचार। जिले के सिंगपुर बाईपास के पास रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क पार कर रहे एक ही परिवार के चार लोगों को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जिन्हें पुलिस ने समझाकर सड़क पर आवागमन बहाल किया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि 4 लोग सड़के के किनारे ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार आई। उसने चारों लोगों को रौंद दिया। इसके बाद कार सड़क के दूसरी ओर गड्ढे में पलट गई। इसमें कार का दरवाजा और शीशा टूट गया। चालक जिस तरह से कार चला रहा था, ऐसा लग रहा था कि नशे में थो। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
मृतकों में हृदयपुर गांव निवासी पुल्लू, उनकी पत्नी इंद्रावती और दो बच्चियां अंशिका और संध्या की मौत हो गई। सभी लोग बेटी के घर मुंडन संस्कार में जा रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - उमेश पाल हत्याकांड: अतीक गैंग में शामिल होने के लिए विजय ने किया था धर्म परिवर्तन