अयोध्या: नौकरी के लिए सॉफ्ट स्किल बढ़ाने पर जोर दें छात्र

 अयोध्या: नौकरी के लिए सॉफ्ट स्किल बढ़ाने पर जोर दें छात्र

कुमारगंज, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि स्नातकों के बीच उद्यमशीलता के लिए सॉफ्ट कौशल का विकास विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना व राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी हैदराबाद के सहयोग से हुई कार्यशाला में स्नातक अंतिम वर्ष के 100 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि प्रसार निदेशक डॉ. एपी राव ने कहा कि अब केवल डिग्री या तकनीकी कौशल से अच्छी नौकरियां नहीं मिल रहीं। इसलिए छात्रों को सॉफ्ट स्किल भी बढ़ानी होगी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी नियोगी व अधिष्ठाता डॉ. पीएस प्रमाणिक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार वर्मा, एआर सागर, रजत श्रीवास्तव ने टीम वर्क व कम्युनिकेशन कौशल का महत्व समझाया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पांच महीने से नहीं मिला है रसोइयों को मानदेय, कैसे मनेगी होली