बरेली:  डीएम को भनक नहीं...ईओ ने कृते जिलाधिकारी लिख पीडब्ल्यूडी को भेज दी चिट्ठी

पीडब्ल्यूडी से संबंधित मामले में हाईकोर्ट में हुई रिट, हाईकोर्ट की रिट से संबंधित आए पत्र की जानकारी डीएम को नहीं दी

बरेली:  डीएम को भनक नहीं...ईओ ने कृते जिलाधिकारी लिख पीडब्ल्यूडी को भेज दी चिट्ठी

बरेली, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी से जुड़े मामले में भूरे शाह नाम के व्यक्ति ने हाईकोर्ट में रिट की है। उस रिट पर जिला प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट में जवाब दाखिल होना है। हाईकोर्ट की रिट से संबंधित पत्र कलेक्ट्रेट में आए लेकिन जिलाधिकारी तक नहीं पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी ने पत्र डीएम के संज्ञान में लाए बिना कृते जिलाधिकारी लिखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मार्क कर दिया, लेकिन मामले में हाईकोर्ट में समय पर रिट के संबंध में जवाब दाखिल नहीं हो पाया। इससे अवमानना की स्थिति उत्पन्न हो गई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी के पास कलेक्ट्रेट में फाइल लेकर पहुंचे और उन्हाेंने डीएम को पूरे मामले से अवगत कराया।

डीएम ने फाइल देखी तो उसमें कृते जिलाधिकारी के नाम से पत्र अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को मार्क किया गया था। उस पर प्रशासनिक अधिकारी के हस्ताक्षर थे। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी (ईओ) को बुलाकर पूछा कि आपने किस नियत के तहत कृते जिलाधिकारी लिखते हुए बिना जानकारी में लाए अधिशासी अभियंता को महत्वपूर्ण में मामले के पत्र को मार्क कर दिया। क्या आप पत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं। हाईकोर्ट और शासन से जुड़े महत्वपूर्ण पत्रों के बारे में मुझे न बताकर सीधे संबंधित विभाग को मार्क कर रहे हैं। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी के सवालों का ईओ को जवाब देते नहीं बन रहा था। 

डीएम बोले- महत्वपूर्ण मामले में आपकी लापरवाही की वजह से अवमानना की स्थिति उत्पन्न हो गई। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि आप ईओ पद के लायक नहीं हैं। आपको नियमों की जानकारी नहीं है। डीएम ने तुरंत कक्ष में स्टेनो को बुलाकर ईओ के नाम पत्र लिखने के निर्देश दिए। कहा कि प्रशासनिक अधिकारी को सात दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी करें। डीएम की नाराजगी से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारी ने क्षमा मांगी लेकिन जिलाधिकारी बोले-आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी होगी। पहले स्पष्टीकरण दें।

ये भी पढ़ें- बरेली:  बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की