UP BEd Exam 2023 : आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जल्द कर दें अप्लाई, 24 अप्रैल को है एग्जाम

UP BEd Exam 2023 : आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जल्द कर दें अप्लाई, 24 अप्रैल को है एग्जाम

झांसी। यूपी बीएड में एडमिशन की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा या यूपी बीएड जेईई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आज यानी 3 मार्च को बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार bujhansi.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - UPPSC PCS 2023 : आज से शुरू होंगे आवेदन, 173 पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी वैकेंसी डिटेल

24 अप्रैल को है एग्जाम: एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, UP BED JEE 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक परीक्षा 24 अप्रैल 2023 को आयोजित कराई जाएगी। जबकि नियमित शुल्क के साथ आवेदन करने वालों के लिए यूपी बीएड जेईई 2023 एप्लीकेशन विंडो आज बंद हो जाएगी, जो देर से शुल्क का भुगतान करते हैं वे 10 मार्च तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क: इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, कैटेगरी को 700 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। ज्यादा डिटेल्ड जानाकरी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिए बनाये गये 257 केन्द्र, मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का होगा खास प्रशिक्षण 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे