बरेली: शहर में चल रही अवैध कार पार्किंग, रिपोर्ट दर्ज

मोती पार्क में अवैध रूप से की जा रही थी वसूली

बरेली: शहर में चल रही अवैध कार पार्किंग, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। शहर में कई जगह कार पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों मोती पार्क में सामने आया। इस पर वरिष्ठ महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी बीके सिंह ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वरिष्ठ महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी ने बताया कि पिछले दिनों उनके संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति मोती पार्क में कार पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली कर रहा है। जबकि मोती पार्क में 84 चौपहिया छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था निशुल्क है। उन्होंने बताया कि नदीम अहमद नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। इसलिए उसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बीके सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य स्थानों पर कहां-कहां अवैध रूप से पार्किंग की जा रही है, इसका पता किया जा रहा है। जो लोग इनमें संलिप्त हैं, उन सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि वरिष्ठ महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को तलाश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली पहुंचीं प्रभारी कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, संभाला कार्यभार

ताजा समाचार

प्रयागराज : कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मुकदमों के स्थानांतरण मामले की सुनवाई 8 मई को सुनिश्चित
संभल: पति व दो बच्चों को छोड़कर महिला दूसरे संप्रदाय के प्रेमी संग फरार
बदायूं: अपहरण करके बांधकर डाला, कराहने की आवाज आई तो बंधनमुक्त हुआ युवक 
शाहजहांपुर: बीएसए कार्यालय में डीएम का छापा, बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक से जवाब तलब 
Lucknow News : तेज धमाके से उड़ी पटाखा गोदाम की छत, एक घायल
Lucknow News : चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इंकार, तो दुकानदारों ने युवकों को बेल्ट से पीट, युवती से की अभद्रता