बाजपुरः प्रकाश कौर की मौत के मामले में गिरफ्तारी न होने पर रोष, आंदोलन की रणनीति तैयार
.jpg)
बाजपुर, अमृत विचार। भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने रविवार को अपने आवास पर मृतका प्रकाश कौर के परिजनों के साथ प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि किसान हरबंस सिंह की बेटी 19 तारीख को घर से अपनी सहेली के पास सितारगंज गई थी और 20 तारीख को उनकी बेटी का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों द्वारा नामजद तहरीर देने के बावजूद उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई और न ही उनको गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में लगाई गई धाराओं से भी परिवार संतुष्ट नहीं है।
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रकाश कौर को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को 06 बजे भगत सिंह चौक बाजपुर पर किसान बेटी प्रकाश कौर को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च किया जाएगा व हत्यारों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि 28 तारीख को प्रकाश कौर के निवास स्थान बन्नाखेड़ा में भोग पड़ेगा व अंतिम अरदास होगी। उसी दिन विभिन्न संगठनों से वार्ता करने के बाद आंदोलन की अगली रणनीति तैयार की जाएगी। अभी तक बार एसोसिएशन बाजपुर, भारतीय किसान यूनियन, तराई किसान संगठन, व्यापार मंडल आदि ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर पिता हरबंस सिंह, माता सुरजीत कौर, भाई संदीप सिंह, बिल्लू सिंह, गुरजीत सिंह, भजन सिंह, टहल सिंह, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह, जसविंदर सिंह जस्सी, उपाध्यक्ष व्यापार मंडल जसवंत सिंह, अध्यक्ष व्यापार मंडल बरेली योगेश सैनी, उपप्रधान बननाखेड़ा, खेम करण सैनी, हरदीप कौर, सिमरन कौर, हरदेव कौर, सरोज कौर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- खटीमाः बिजली के करंट से गर्भवती महिला व किशोरी की मौत, दो घरों में पसरा मातम