अयोध्या: रोमांचक मुकाबले में इंडियन नेवी की टीम विजयी, चार टीमें पहुंचीं सेमिफाइनल में

अयोध्या, अमृत विचार। अखिल भारतीय पुरुष प्राइजमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए क्वार्टर मुकाबलों में इंडियन एयरफोर्स, एनईआर गोरखपुर, इंडियन नेवी व राजस्थान इलेवन टीम ने जीत दर्ज कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि क्रीड़ा अधिकारी सुधीर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आरएसओ चंचल मिश्रा ने उनका स्वागत किया।
डाभासेमर स्थित डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पहला मैच उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। इसमें इंडियन नेवी की टीम ने संयुक्त छात्रावास की टीम पर 3-0 से 25-21, 25-20, 28-26 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में एनईआर गोरखपुर की टीम ने एमएसयू बड़ोदा को 25-21 16-25, 19-25. 25-21,15-13 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान इलेवन ने पंजाब पुलिस को 25-17, 25-16, 25-23 से पराजित किया। चौथे में इंडियन एयर फोर्स ने एलपीएन क्लब दिल्ली को 25-18, 19-25, 25-21 21-25 15-13 से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया। उप क्रीड़ाधिकारी मो. इरफान ने बताया कि सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे फाइनल मुकाबला होगा।
समापन समारोह में डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय सचिव साऊथ एशियन हैंडबाल फेडरेशन, सचिव यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन मुख्य अतिथि तथा डॉ. नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण, डॉ. आरपी सिंह निदेशक खेल उप्र व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी तथा सचिव वॉलीबाल संघ उप्र सुनील तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: राम पथ चौड़ीकरण के लिए सआदतगंज से नयाघाट तक हो चुके 800 मकानों के बैनामे, खाते में भेजा गया मुआवजा