बरेली: निर्माण सामग्री की सप्लाई में खेल, विधायक प्रतिनिधि होने के कारण नहीं कोई रोक

बरेली, अमृत विचार। भुता ब्लॉक में एक सेवानिवृत्त अकाउंटेंट की फर्म से सीमेंट की टाइल्स की आपूर्ति के मामले में अफसरों पर सियासी दबाव बनाया जा रहा है। अकाउंटेट एक विधायक का प्रतिनिधि है। अधिकारी उसके खिलाफ कोई लिखित शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
विभागीय पोर्टल पर मनरेगा में 1986 फर्म पंजीकृत हैं। भुता ब्लॉक में एक सेवानिवृत्त अकाउंटेंट की फर्म से सीमेंट की टाइल्स की आपूर्ति कई ब्लॉकों में लंबे समय से की जा रही है। पिछले साल तत्कालीन सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने सख्ती दिखाई थी लेकिन एक सत्ताधारी नेता के सियासी दबाव में मामला दब गया था। बीते दिनों अमृत विचार ने इस प्रकरण को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारी संजीदा दिखा, लेकिन यह मामला फिर दब गया। गुरुवार को इस प्रकरण लेकर विकास भवन में चर्चा रही। इसी तरह मीरगंज में तैनात एपीओ के रिश्तेदार की फर्म बहेड़ी में पंजीकृत है। बिथरी ब्लॉक में तत्कालीन सचिव, एपीओ और एक रोजगार सेवक ने भी रिश्तेदारों के नाम पर दूसरे ब्लॉकों में फर्म का रजिस्ट्रेशन करा रखा है। इनके खिलाफ भी शिकायतें हुईं हैं।
भुता ब्लाक से सेवानिवृत्त अकांउटेंट की फर्म से निर्माण सामग्री का मामला जानकारी में आया है। प्रकरण की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- गंगाराम वर्मा, डीसी मनरेगा
ये भी पढ़ें- बरेली: टीकाकरण के दौरान बिगड़ी एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत, अस्पताल में भर्ती