बरेली : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पत्नी से विवाद होने पर की खुदकुशी

बरेली : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पत्नी से विवाद होने पर की खुदकुशी

बरेली, अमृत विचार। पत्नी से विवाद होने पर एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र का मामला है।

क्या है मामला ?
जिला बदायूं के थाना उसहैत के गांव खजरा नगला निवासी दलाई के 20 वर्षीय बेटे कुलदीप की कुछ समय पहले फतेहगंज के गांव निवड़िया निवासी उर्मिला से शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को कुलदीप घर से लड़कर ससुराल आया। उसका रात में पत्नी से भी शराब पीकर विवाद हो गया। गुरुवार सुबह किसी को बगैर बताए वह घर से निकल गया और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: चार महीने से अलमारियों में बंद है नगर निगम का रेंट विभाग