Amroha : बाइक का टायर फटा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई...एक युवक की मौके पर मौत

Amroha : बाइक का टायर फटा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई...एक युवक की मौके पर मौत

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर टायर फटने के बाद तेज रफ्तार बाइक का अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी तालिब अपने दोस्त शाहरुख के साथ रविवार की रात किसी काम से बृजघाट की ओर जा रहे थे। जैसे ही नेशनल हाईवे पर शाहबाजपुर डोर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक का टायर फटने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। जबकि उसका साथी तालिब गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शाहरुख का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल तालिब को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने तालिब की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: खाली प्लॉट से कूड़े के ढेर में तड़पती मिली नवजात, इलाज के दौरान मौत

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले से 32 दुकानदारों को निष्कासित करने के लिए टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...
अवसाद से निपटने में काफी सहायक हो सकती हैं शारीरिक गतिविधियां, दुनिया भर में 33 करोड़ से अधिक लोग हैं पीड़ित
Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश
लखनऊः ''वेट लॉस'' कर अपना ''फैट'' सुधार रहीं कंपनियां, जानें क्या है खेल
'पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील लेकिन...', LAC को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान
Mahakumbh 2025: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बनें बाबा मोक्षपुरी, मैक्सिको में खोलेंगे आश्रम