बरेली: रेलवे की अधूरी तैयारियां...महाकुंभ में गई प्रयागराज एक्सप्रेस में छाया अंधेरा

तय समय के बाद तक काफी देर तक जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन

बरेली: रेलवे की अधूरी तैयारियां...महाकुंभ में गई प्रयागराज एक्सप्रेस में छाया अंधेरा

बरेली, अमृत विचार। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। बरेली जंक्शन पर रविवार को जब प्रयागराज एक्सप्रेस पहुंची तो जनरल और स्लीपर कोचों में अंधेरे की वजह से यात्रियों को बैठने में दिक्कत हुई। सिर्फ एसी कोच में ही लाइटें जल रही थीं। ट्रेन काफी देर तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही।

बरेली जंक्शन से शाम 5:40 बजे प्रयागराज एक्सप्रेस छूटने का समय है लेकिन ट्रेन देरी से गई। जनरल कोच में यात्री भूसे की तरह ठसाठस भरे हुए थे। स्लीपर कोच में भी यात्रियों की खासी भीड़ रही। इसी ट्रेन से किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी महाकुंभ में स्नान के लिए गए। जंक्शन पर यूनियन की तरफ से कार्यकर्ताओं की 10 रुपये की पर्ची काटी गई। नवाबगंज के रमेश कुमार ने बताया कि पर्ची इसलिए काटी गई ताकि कुंभ के दौरान किसी को कोई असुविधा न हो। पर्ची में सभी का फोन नंबर दर्ज है इसलिए कोई बिछड़ जाए तो संपर्क कर लें।

सुबह आने वाली गरीब रथ दोपहर बाद आई
कोहरे और रेल ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या बढ़ने के कारण नियमित चलने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं। आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 05578 गरीब रथ एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन सुबह 10.10 बजे

पहुंचती है लेकिन शाम 4 बजे पहुंची।
दिल्ली से डिब्रगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 15910 दोपहर 12 बजे की जगह शाम 4 बजे पहुंची। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी 45 मिनट देरी से आई। परिवार के साथ बिहार जा रहे राजमंगल, बजरंगी ने बताया कि उनके साथ में सात लोग हैं। सुबह से प्लेटफार्म पर आ गए, लेकिन ट्रेन लेट पर लेट होती जा रही है।

ताजा समाचार

बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य
स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी
कानपुर में डाक पार्सल गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर: कानपुर देहात के रहने वाले दो युवकों की मौत, नौबस्ता फ्लाईओवर पर हुआ हादसा