जल्द जमा नहीं किए असलहे तो निरस्त होंगे लाइसेंस
हल्द्वानी, अमृत विचार : आचार संहिता लागू हुए लगभग एक माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक लोगों ने अपने लाइसेंसी असलहे पुलिस को नहीं सौंपे हैं। पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द लाइसेंसी असलहाधारियों ने अपने असलहे मालखाने में जमा नहीं कराए तो उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।
पुलिस के मुताबिक नैनीताल जिले में कुल 3925 लाइसेंसी असलहे हैं। नियमत: आचार संहिता लागू होने के साथ लाइसेंसी असलहों के जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। जिले में मौजूद लाइसेंसधारियों ने भी अपने असलहे जमा करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन इनकी संख्या अभी बेहद कम हैं। पुलिस के मालखाने में 11 जनवरी 2025 तक 1213 असलहे जमा कराए गए हैं। जबकि 2712 असलहे अभी भी लाइसेंसधारियों के पास हैं। एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र ने लाइसेंसधारियों को चेतावनी दी है। कहा है, जल्द से जल्द असलहे पुलिस को सौंप दें। ऐसा न करने वालों के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जाएगी।