लखनऊ : निलंबित अवर अभियंता के समर्थन में उतरा संगठन, निलंबन वापसी को लेकर दिया धरना
अमृत विचार, लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन लेसा ट्रांस गोमती के क्षेत्रीय शाखा के सभी सदस्यों ने अवर अभियंता जिशान हैदर को गलत तरीके से निलंबित करने के विरोध में मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए निलंबिन वापस लेने की मांग की।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के चंद्र शेखर ने बताया कि अवर अभियंता जिशान हैदर को बिना किसी कारण के ही निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद संगठन की उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई। वार्ता में अधीक्षण अभियंता द्वारा दो दिन के अंदर निलंबन वापस लेने की बात कही गई।
किंतु तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी निलंबन वापस न लिया गया, जिससे लेसा ट्रांस गोमती क्षेत्र के सभी सदस्यों में भारी आक्रोश है। इस मौके पर मुख्य रूप से एकके विश्वकर्मा, संदीप कुमार, आलोक रंजन, सूरज वर्मा, जिशान हैदर, प्रभा शंकर तिवारी, हरेंद्र कुमार, विकास मिश्रा, एके दूबे, कुवर विक्रम एवं अशोक मौर्य सहित लेसा ट्रांस गोमती के सभी सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 : 12.39 लाख गरीबों को मिलेंगे ग्रामीण आवास