रायबरेली: महराजगंज में बनेगा नया बस स्टेशन, परिवहन मंत्री ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

रायबरेली: महराजगंज में बनेगा नया बस स्टेशन, परिवहन मंत्री ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

महाराजगंज (रायबरेली) अमृत विचार। कस्बे में लंबे समय से बस स्टेशन के निर्माण की क्षेत्रवासियों की मांग अब साकार होने जा रही है। जनपद के पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के अनुरोध पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बस स्टेशन के लिए जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

महाराजगंज में बस स्टेशन निर्माण के लिए पूर्व एमएलसी ने 25 जनवरी को परिवहन मंत्री को पत्र लिखा था ।उन्होंने पत्र में उल्लेख किया था कि क्षेत्रीय विधायक राजाराम त्यागी और उनके द्वारा पूर्व में भी परिवहन मंत्री से बस स्टेशन निर्माण का अनुरोध किया था ।पूर्व एमएलसी ने अपने पत्र में मंत्री को अवगत कराया था कि महाराजगंज कस्बे के पास बस स्टेशन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध है।

इस संबंध में जिला अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जाए तो इसमें तत्काल प्रगति हो सकती है ।पूर्व एमएलसी के इस पत्र के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया है कि महाराजगंज में बस स्टेशन निर्माण हेतु जिलाधिकारी रायबरेली से तत्काल रिपोर्ट तलब करके इसमें प्रभावी कार्यवाही आरंभ की जाए ।मंत्री के इस निर्देश के बाद परिवहन निगम और जिला प्रशासन सकरी हुआ है ।जिसके बाद महाराजगंज में नए बस स्टेशन निर्माण की उम्मीद है जगी हैं।

यह भी पढ़ें:-अमेरिका की घरेलू राजनीति में सुर्खियां बटोर रहीं निक्की हेली

ताजा समाचार

कानपुर के बारादेवी फूलमंडी खाली कराने पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन...सड़क पर उतरे: बोले- अधिकारी ने सारे फूल उठाकर फेंक दिए
Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी कल्पवास की शुरुआत, मेले में 5 लाख से अधिक कल्पवासियों के आने का अनुमान
Sahiba Song: स्टेबिन बेन की मधुर आवाज ने लाखों लोगों के दिलों को छूआ, बोले-'साहिबा' को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं
Bareilly: नगर निगम को कंगाल कर रहीं ये विज्ञापन एजेंसियां, करोड़ों की लगा दी चपत...नोटिस भी बेअसर!
कानपुर के महाराजपुर में घर में आग लगने से वृद्धा की जिंदा जलकर मौत: घटना के दौरान घर पर अकेली थी, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शाकिब अल हसन को करारा झटका, गेंदबाजी एक्शन की जांच में रहे नाकाम