लखनऊः "सम्पूर्ण" से बढ़ेगी शिक्षकों की कार्यकुशलता, SCERT ने तैयार किया नया मॉडल
लखनऊ, अमृत विचार: बच्चों के व्यक्तित्व और सामाजिक कौशल के विकास को प्राथमिकता देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल ''सम्पूर्ण'' का विकास किया है। ये शिक्षकों की कार्यकुशलता बढ़ाने, नई शैक्षिक विधियों से परिचित कराने में मददगार होगा। दो दिवसीय परामर्श कार्यशाला में सम्पूर्ण की समीक्षा की जा चुकी है।
कार्यशाला में शिक्षकों की कार्यकुशलता को बढ़ाकर उन्हें बच्चों के शिक्षण और समग्र विकास में अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। विशेषज्ञों ने 35 प्रशिक्षणार्थियों से मॉड्यूल के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। विशेषज्ञों ने नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बहुविषयक प्रशिक्षण देने के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप यह पहल बच्चों को अनुभव आधारित शिक्षा देने के साथ-साथ शिक्षकों को बहुविषयक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है।
सम्पूर्ण मॉड्यूल की विशेषताएं
-नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बहुविषयक दृष्टिकोण
-शिक्षकों के समय की बचत और सरल प्रशिक्षण प्रक्रिया
-भाषा, पर्यावरण, नैतिक शिक्षा और जीवन कौशल जैसे विषयों का समावेश
-समग्र शिक्षा के माध्यम से बच्चों का व्यक्तित्व और सामाजिक कौशल विकसित करना
यह भी पढ़ेः Lucknow में कैफे की आड़ में रेस्त्रां चला रहे हुक्का बार, 2 गिरफ्तार