कानपुर IIT की पीएचडी छात्रा ने दूसरी एफआईआर में दर्ज कराए बयान...फोरेंसिक लैब भेजा गया ACP मोहसिन का मोबाइल

आईआईटी की लैब में आधे घंटे दिए बयान, एसआईटी ने बढ़ाई आगे जांच

कानपुर IIT की पीएचडी छात्रा ने दूसरी एफआईआर में दर्ज कराए बयान...फोरेंसिक लैब भेजा गया ACP मोहसिन का मोबाइल

कानपुर, अमृत विचार। यौन शोषण की शिकार आईआईटी की पीएचडी की छात्रा ने एसीपी और अधिवक्ता पर दर्ज कराई दूसरी एफआईआर में शनिवार को अपने बयान दर्ज कराए। आईआईटी की लैब में एसआईटी ने डेढ़ घंटे तक पीड़ित छात्रा से बातचीत कर बयान दर्ज किए। पीड़ित छात्रा ने एफआईआर में लिखी बातों को दोहराया है। छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद एसआईटी ने जांच और तेज कर दी है।

कलक्टरगंज के तत्कालीन एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। दूसरी एफआईआर मानहानि और धमकी देने व समेत अन्य धाराओं में मोहसिन और उसके अधिवक्ता गौरव के खिलाफ कल्याणपुर थाने में ही दर्ज कराई थी।

दोनों एफआईआर की विवेचना मुख्य विवेचक एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह और एसआईटी कर रही है। एसआईटी पहले ही न्यायालय में पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज करा चुकी है।

शनिवार को विवेचक और उनकी टीम ने आईआईटी पहुंचकर पीड़ित छात्रा के दूसरी एफआईआर में बयान दर्ज किए। डेढ़ घंटे तक पीड़ित छात्रा के बयान एसआईटी के विवेचक ने लिए। इस दौरान पीड़ित ने बयान में एफआईआर की बातों को दोहराया है। पीड़ित छात्रा ने विवेचक के प्रत्येक सवाल का जवाब दिया। 

फोरेंसिक लैब भेजा गया एसीपी का मोबाइल

एसीपी कलक्टरगंज रहे मोहसिन खान ने एसआईटी को अपना फोन डाटा डिलीट करने के बाद सौंपा। इसकी वजह से अब एसआईटी की टेक्निकल विंग ने डाटा रिकवर करने के लिए मोबाइल फोरेंसिक साइंस लैब लखनऊ भेजा है। मोहसिन के मोबाइल से अहम साक्ष्य मिल सकें। डाटा रिकवर होने के बाद हर बिन्दु और कड़ी को मिलाया जा सकेगा। चार्जशीट तैयार करने के लिए सभी अहम साक्ष्य को जुटाया जा सके।

साथ ही दोनों के बीच बातचीत को जांच में शामिल किया जाएगा। वहीं पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि मोहसिन विभाग के हर पैतरों को भली भांति जानता है। इस कारण हो सकता है, कि उसने कोई दूसरा ही फोन डाटा डिलीट करके सौंपा होगा। क्योंकि उसे ठीक से जानकारी है, कि अपराधियों को पकड़ने में उनके मोबाइल फोनों से कैसे डाटा रिकवर कराया जाता है।