Gonda News: अनियंत्रित डीसीएम ने साइकिल सवार को कुचला, दादी-पोते की मौत

 Gonda News: अनियंत्रित डीसीएम ने साइकिल सवार को कुचला, दादी-पोते की मौत

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-अयोध्या हाइवे पर दर्जीकुंआ के समीप शनिवार की सुबह अपनी दादी को साइकिल पर बैठाकर ले जा रहे एक युवक को अनियंत्रित डीसीएम ने कुचल दिया। इस हादसे में साइकिल चला रहे पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दादी ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गोपियापुर गांव के निवासी  कुलदीप यादव उर्फ पल्लू (18) शनिवार की सुबह अपनी दादी धनपता देवी (70) को साइकिल पर बैठाकर जमुनियाबाग जा रहा था। अयोध्या हाइवे पर वह दर्जीकुंआ के समीप पहुंचा था कि एक अनियंत्रित डीसीएम ने पीछे से उसकी साइकिल में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से युवक और उसकी बुजुर्ग दादी सड़क पर गिर गए और डीसीएम दोनों को कुचलते हुए निकल गया।

इस हादसे में कुलदीप यादव उर्फ पल्लू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत गयी जबकि उसकी दादी धनपता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान धनपता की भी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर