मालामाल होने के लिए मोबाइन नंबर में एड कराएं अपना लक्की डिजिट, BSNL दे रहा शानदार सुविधा

मालामाल होने के लिए मोबाइन नंबर में एड कराएं अपना लक्की डिजिट, BSNL दे रहा शानदार सुविधा

अमित कुमार पाण्डेय, लखनऊ, अमृत विचारः आप अगर अंक ज्योतिष में विश्वास करते हैं और अपने मोबाइल के सिम में उस लकी नंबर को चाहते हैं तो बीएसएनएल यह सुविधा दे रहा है। उपभोक्ता अपनी गाड़ी का नंबर, डीएल, आधार कार्ड, जन्मतिथि का वर्ष और मकान नंबर अपने बीएसएनएल के मोबाइल सिम नंबर की अंतिम चार डिजिट में ले सकते हैं। लकी नंबर कंपनी अपने सिम में अंतिम चार अंकों में उपलब्ध करा रही है। दस अंकों वाले मोबाइल नंबर में अंतिम चार अंकों को शामिल करा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। भारत दूर संचार निगम लिमिटेड आपको लकी नंबर वाली विशेष सुविधा प्रदान कर रहा है।

यही नहीं अपने प्रिय व्यक्ति को अंतिम चार लकी नंबर का सिम आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। इसमें अपनी पहली मुलाकात या फिर अन्य खूबसूरत पलों की पसंदीदा तिथि को अंतिम चार अंक में समेट सकते हैं।

94150 वाली सीरीज चाहिए वह भी मिलेगी

इसी के साथ बीएसएनएल 2002 की सीरीज के नंबर भी ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है। बहुत से नंबर के शौकीन जिन्हें 94150 की सीरीज चाहिए उसे भी बीएसएनएल उपलब्ध करा रहा है।

भारत दूर संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अब विशेष तैयारी की है। कोई भी बीएसएनएल का ग्राहक इन्हें रीचार्ज करा सकता है। डीजीएम आनंद मोहन ने बताया कि 2002 की सीरीज 94150...,9450..,945442.. के सिम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कोई ग्राहक आखिरी के चार डिजिट जैसे कि आधार के आखिरी चार नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, घर संख्या, जन्मतिथि का साल, वर्षगांठ को नंबर के रूप में पाना चाहता है तो उसे बीएसएनएल उपलब्ध करवा रहा है।

यह भी पढ़ेः लखनऊः चटोरी गली में नहीं लग पाएगा इन लोगों का ठेला, जानें क्या हैं नए नियम