मुरादाबाद : एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने दो दिन पहले दुल्हन बनी नाजिया की काटी गर्दन

मुरादाबाद : एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने दो दिन पहले दुल्हन बनी नाजिया की काटी गर्दन

मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना कुंदरकी इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने दो दिन पहले दुल्हन बन विदा हुई नाजिया नाम की युवती के गले पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसको लहूलुहान कर दिया। आरोपी ने नई नवेली दुल्हन नाजिया के गले को धारदार हथियार से रेतने के बाद गले में पहना सोने का हार भी लूट लिया और फरार हो गया।

नाजिया को बचाने में एक नाबालिग लड़की भी हाथ में चाकू लगने से घायल हो गई है। हमले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नाजिया को मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन के हॉस्पिटल में भर्ती करा कर इलाज शुरू कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल नई नवेली दुल्हन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी हमलावर युवक यासीन की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, मुरादाबाद के कुंदरकी इलाके में रहने वाले शकील अहमद ने अपनी बेटी नाजिया की दो दिन पहले काफ़ी धूम धाम से दानिश नाम के युवक से शादी कर उसको सुसराल के लिएं विदा किया था। नाजिया अपने मायके के पड़ोस में अपनी शादी के दो दिन बाद ही होने वाले शादी समारोह में शामिल होने का वादा कर के अपने मायके से विदा हुई थी। इसी लिएं वो अपना वादा निभाने के लिए दो दिन बाद ही अपनी मायके के पड़ोस में होने वाली शादी के कार्यकम में शामिल होने आज आई थी। अभी नाजिया के हाथों पर लगी मेहंदी का रंग पूरी तरह से रचा भी नहीं था कि उसके ही मोहल्ले में रहने वाले यासीन नाम के एक सरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार के चलते नाजिया के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और उसके गले में पहने सोने के हार को लूटकर फरार हो गया। 

खून से लथपथ नाजिया को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन पहले नाजिया को लेकर कुंदरकी के सीएचसी सेंटर लेकर पहुंचे वहां हालत गंभीर होने पर नाजिया को मुरादाबाद के सांसद डॉक्टर एस टी हसन के अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज शुरू कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर आरोपी यासीन की तलाश शुरू कर दी है वहीं जानकारी मिलने पर पीड़िता के बयान दर्ज करने नायब तहसीलदार गौरव बिश्नोई अस्पताल पहुंचे और घायल पीड़िता के बयान दर्ज किए।

वही पीड़ित नई नवेली दुल्हन नाजिया के पिता शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक यासीन उनके ही मोहल्ले का रहने वाला है कुछ वर्ष पहले भी यासीन ने छेड़छाड़ का प्रयास किया था तब उन्होंने यासीन नाम के युवक की पिटाई कर दी थी। अब फिर यासीन ने बदला लेने की नियत से उनकी बेटी के गले पर जान लेने की नियत से हमला किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी यासीन नाजिया से एक तरफा मुहब्बत करता था, लेकिन नाजिया उसे नही चाहती थी जिससे आहत होकर यासीन ने नाजिया की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज फरार आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'मंडल अध्यक्ष व प्रभारी तीन दिन में बनाएं हर वार्ड में 25 युवाओं की टोली'