मुरादाबाद : 'मंडल अध्यक्ष व प्रभारी तीन दिन में बनाएं हर वार्ड में 25 युवाओं की टोली'
भाजपा जिला कार्यालय बुद्धि विहार में भाजयुमो की बैठक

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा के जिला कार्यालय बुद्धि विहार पर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक आगामी नगर निकाय को लेकर हुई। अध्यक्षता भाजयुमो महानगर के अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने की।
मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष भाजपा के धर्मेन्द्रनाथ मिश्रा रहे। उनके साथ प्रभारी युवा मोर्चा विशाल त्यागी व नगर निकाय चुना संयोजक शम्मी भटनागर ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। बैठक में अभिषेक ने मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों को अगले तीन दिन में हर वार्ड में 25 युवाओं की टोली बनाने का लक्ष्य दिया।
उन्होंने बताया की भारतीय जानता युवा मोर्चा आगामी निकाय चुनाव व उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अग्रणी भूमिका में रहेगा। जिसके लिए हर वार्ड में बूथ में ऐसे युवाओं की टोली तैयार करनी होगी जो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा सकें। वार्ड की संरचना के बाद बूथ और पन्ने तक युवा मोर्चा के सिपाही तैयार किए जाएंगे जो पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे।
बैठक में महामंत्री भाजपा दिनेश शीर्षवाल, श्याम बिहारी शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री अभिषेक राठौर, अमित सैनी, उपाध्यक्ष हेमंत चौधरी, दीक्षांत चौधरी, अवनिष गंगा पाल, अभिषेक ठाकुर, आशुतोष ठाकुर मीडिया प्रभारी अर्चित गुप्ता, सुवंश अग्रवाल, हितेश सेनी, अभिषेक मिश्रा, सार्थक भटनागर के साथ युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष व व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : इलेक्ट्रिक बसों का संचालन मूंढापांडे तक कराने को डिप्टी सीएम को लिखा पत्र