अयोध्या : नहीं मिल पाया वेतन, आक्रोशित शिक्षकों और कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
साकेत कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने लिया निर्णय, कल से वेतन बिल पारित न होने तक परीक्षा बहिष्कार

अमृत विचार, अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों को जनवरी माह का वेतन मिलने का रास्ता साफ़ नहीं हो पाया है, जबकि इसके लिए प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है। मामला आवास भत्ता को लेकर तकनीकी पेंच में उलझा है। वेतन न मिलने से आक्रोशित शिक्षकों और कर्मियों ने बुधवार से आंदोलन के आगाज की चेतावनी दी है। साथ ही वेतन बिल आहरित न होने तक परीक्षा के बहिष्कार की बात कही है।
गौरतलब है कि फरवरी माह की 21 तारीख बीतने के बावजूद साकेत महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिल पाया है। वेतन बिल पारित होने में आवास भत्ते का पेंच फंसा हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि शासनादेश के तहत शिक्षा क्षेत्र में पति-पत्नी दोनों को आवास भत्ता मिलना चाहिए, लेकिन इस पर अमल न होने के चलते हिंदी विभाग के एक शिक्षक उच्च न्यायालय चले गए। तब से मामला प्रबंधन और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के बीच उलझा हुआ है। इसको लेकर शिक्षकों ने प्रबन्धतंत्र को ज्ञापन भी दिया था और फिर प्रबन्धतंत्र के साथ बैठक भी हुई, लेकिन मामला सुलझा नहीं।
इसी को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय शिक्षक संघ और कर्मचारी परिषद की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में हालात पर चर्चा हुई और अभी तक वेतन न मिल पाने पर आक्रोश जताया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वेतन बिल पारित कराने को लेकर बुधवार से आंदोलन किया जाएगा। पहले दिन शिक्षक और कर्मचारी बांह में काली पट्टी बांधकर परीक्षा संपादित कराएंगे और प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराएंगे। वेतन बिल आहरित न होने पर गुरूवार से वेतन बिल आहरित होने तक परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा।
साकेत कॉलेज शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो.आशीष प्रताप सिंह और शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के महामंत्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि जनवरी माह के वेतन बिल आहरण की मांग को लेकर 22 फरवरी को काली पट्टी बाँधकर परीक्षा कार्यों का संपादन होगा एवं 23 फरवरी से वेतन बिल पारित न होने तक परीक्षा बहिष्कार किया जायेगा। बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश, शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद अध्यक्ष चन्द्र कान्त अवस्थी, प्रो. अनुराग मिश्र, प्रो. परेश कुमार पाण्डेय, प्रो. आशुतोष सिंह, प्रो. बीडी द्विवेदी, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. जनमेजय तिवारी, डॉ. वीके सिंह, डॉ. रवि चौरसिया, डॉ. सन्तलाल, डॉ. अभिषेक दत्त त्रिपाठी, सुशान्त यादव,आशीष श्रीवास्तव, दयाराम यादव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : राज्य सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता के लिए अयोध्या टीम घोषित