अगर दिखना चाहते है सुंदर तो ऐसे बनाए संतरे के छिलके से ये 5 'फेस पैक', स्किन करेगी ग्लों

अगर दिखना चाहते है सुंदर तो ऐसे बनाए संतरे के छिलके से ये 5 'फेस पैक', स्किन करेगी ग्लों

नई दिल्ली। संतरा तो आपने कभी ना कभी जरूर खाया ही होगा इस के मीठे स्वाद के आगे तो सब कुछ फेल है संतरे में विटामिन सी होता है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुंत लाभदायक होता हैं पर क्या आप जानते है संतरे का इस्तेमाल आप सुंदर दिखने के लिए भी कर साते हैं आज के जमाने में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और दूसरों पर प्रभाव बनाना चाहता है।  

स्किन की केयर के लिए कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन घरेलू उपचार की बात ही कुछ और होती है। इस के लिए आप संतरे का इस्तेमाल कर सकते है। इस के लिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस में  साइट्रिक एसिड होता है, जो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट और ग्लोइंग बनाता है।

संतरे के छिलके से आप 5 फेस पैक बना सकते हैं, जिनसे आपको तुरंत दमकती त्वचा पाने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं कि इन फेस पैक्स को कैसे तैयार करें। संतरे के छिलको से फेस पैक बनाने के लिए पहले आपको संतरे के छिलकों को धूप में सुखाना होगा और फिर इसका पाउडर बनाना होगा।

संतरे के छिलके को पाउडर में बदलने से पहले आपको इसे साफ पानी में धोना होगा। इसके बाद छिलकों को एक थाली में फैलाकर कड़ी धूप वाली जगह पर रख दें। इसके छिलकों को एक या दो दिनों तक कड़ी धूप में सूखने दें। फिर इसे पीसकर पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।

ऐसे बनाएं संतरे से ये पांच फेस पैक

1. संतरे के छिलके के पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

2. संतरे के छिलके के पाउडर के साथ लाइम (नींबू का रस) फेस पैक

3. संतरे के छिलके के पाउडर के साथ चंदन पाउडर और अखरोट पाउडर फेस पैक

4. संतरे के छिलके के पाउडर के साथ शहद और हल्दी का फेस मास्क

5. संतरे के छिलके के पाउडर के साथ योगर्ट का फेस मास्क

ये भी पढ़ें : आपका रिश्ता सही दिशा में है या नहीं और कितना है मजबूत? इस बात का पता लगाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे