बरेली: पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, एक गिरफ्तार

बरेली: पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, एक गिरफ्तार

भोजीपुरा/बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के भोजीपुरा में बीती रात पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, बाकी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए।

बीती रात्रि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा, इसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बाकी जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस को अवैध शस्त्र फैक्ट्री से बहुत सारे अवैध शस्त्र और उनको बनाने के औजार बरामद हुए। फिलहाल, पुलिस बाकी आरोपितों की छानबीन कर रही है। हालांकि, फरार अभियुक्तों का अपराधिक रिकॉर्ड संगीन है ।

ये भी पढ़ें- बरेली: दादी की इच्छा...बेटियों की विदाई के लिए 6.50 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर किया बुक