बरेली: PRV पर तैनात कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती

बरेली: PRV पर तैनात कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। बरेली में भोजीपुरा थाने की धौरा टांडा पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरन पीआरवी में तैनात कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। आनन-फानन में घायल कॉन्स्टेबल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर अस्पताल पहुंचे और घायल कॉन्स्टेबल का हालचाल जाना।

जानकारी के अनुसार, मेरठ में मवाना थाना क्षेत्र के मटरू गांव निवासी 25 वर्षीय शुभम भारद्वाज बरेली पुलिस लाइन में तैनाती है। जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। लेकिन पिछले करीब डेढ़ महीने से जिले के भोजीपुरा थाना में पीआरवी 0224 पर अस्थायी तौर पर तैनात हैं। वहीं आज शाम धौरा टांडा चौकी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास गश्त के दौरान जब पीआरवी में तैनात होमगार्ड नवल गाड़ी खड़ी करके पानी पीने के लिए गया तो वह गाड़ी में शुभम भारद्वाज को मोबाइल पर किसी से बात करते छोड़ गया। इस बीच अचानक गाड़ी में फायरिंग की आवाज सुनाई दी, नवल ने जब दौड़कर देखा तो शुभम अपने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली थी। होमगार्ड ने तत्काल थाने में इसकी सूचना दी। 

इसके बाद घायल शुभम को तुरंत निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर भोजीपुरा थाना प्रभारी और डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल कॉन्स्टेबल का हाल जाना। फिलहाल शुभम की हालत नाजुक बताई जा रही है।

आशंका... प्रेमिका से झगड़े के बाद खुद को मारी गोली
सिपाही शुभम भारद्वाज के ड्यूटी के दौरान सर्विस पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारने की घटना से अधिकारी हतप्रभ हैं। प्रथमदृष्टया इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग को माना जा रहा है। घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखा है कि फोन पर बात करते हुए सिपाही तेजी से अपने हाथ इधर-उधर पटक रहा है। इसी बीच सर्विस पिस्टल निकालकर उसने अपनी कनपटी पर गोली मार ली।

प्रेमिका से झगड़े की वजह से सिपाही शुभम भारद्वाज के खुद को गोली मारने की आशंका के चलते पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है और उसकी कॉल डिटेल की छानबीन कर रही है। पता चला कि वह रोज फोन पर लंबी बातचीत करता था। पुलिस ने सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाकर उसकी भी जांच की है। इसमें दिख रहा है कि होमगार्ड नवल किशोर को गाड़ी से बाहर भेजने के बाद शुभम फोन पर किसी से बेहद उत्तेजित होकर बात कर रहा है। इधर-उधर हाथ पटकते हुए उसने अचानक सर्विस पिस्टल निकाली और अपनी कनपटी पर गोली मार ली। इसके बाद गाड़ी में ही लुढ़क गया।

मदद की गुहार लगाता रहा होमगार्ड, वीडियो बनाते रहे लोग
गोली की आवाज सुनकर गाड़ी के पास पहुंचे होमगार्ड नवल किशोर ने अंदर सिपाही शुभम को लहूलुहान हालत में लुढ़का देखा तो उसके होश उड़ गए। घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। होमगार्ड नवल उनके सामने हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन कोई आगे नहीं आया। इसके बजाय लोग मोबाइल से घायल सिपाही की वीडियो और तस्वीरे बनाते रहे। बाद में नवल अकेले गाड़ी लेकर थाने पहुंचे।

सिपाही शुभम ने फोन पर बात करते समय होमगार्ड को गाड़ी से बाहर भेज दिया था। फोन पर किसी से तकरार होने के बाद अपनी कनपटी में गोली मार ली। गोली सिर के पार निकल गई है। हालात काफी नाजुक है। मोबाइल कॉल डिटेल देखी जा रही है ताकि गोली मारने का कारण साफ हो सके।-अखिलेश कुमार चौरसिया, एसएसपी

ये भी पढ़ें- बरेली: जीआरपी ने चोर को दबोचा, दर्ज हैं आठ मुकदमे

 

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी बनी कमला, महाकुंभ में एक हफ्ते तक करेंगी तप
भूसे के बीच में गांजे की बोरी छिपाकर करते तस्करी: फतेहपुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 54 लाख का माल बरामद
छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ वर्षों में अनुचित आलोचना का सामना किया है : एबी डिविलियर्स 
कानपुर के बारादेवी फूलमंडी खाली कराने पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन...सड़क पर उतरे: बोले- अधिकारी ने सारे फूल उठाकर फेंक दिए
Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी कल्पवास की शुरुआत, मेले में 5 लाख से अधिक कल्पवासियों के आने का अनुमान