शंकरगढ़ में तेंदुए के हमले से आधा दर्जन ग्रामीण घायल, मचा हड़कंप

शंकरगढ़ में तेंदुए के हमले से आधा दर्जन ग्रामीण घायल, मचा हड़कंप

बारा/प्रयागराज, अमृत विचार: शंकरगढ़ वन रेंज के पूरे भट्टू गांव में शुक्रवार को तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तेंदुए ने कई ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इसमें करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया है। तेंदुए के पकड़े न जाने से ग्रामीण डरे और सहमे हुए है।

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ वन रेंज के पूरे भट्टू गांव में शुक्रवार को तेंदुआ भटकते हुए गांव मे पहुंच गया। ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा तो जान बचाकर शोर मचाते हुए भागने लगे। उधर तेंदुए ने कई ग्रामीणों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से गांव के बृजलाल सहित बेड अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर यूपी और एमपी दोनों प्रान्तों की वनविभाग टीम और शंकरगढ़ पुलिस पहुंच गई। सुबह से देर शाम तक टीम ने तेंदुए की तलाश की, लेकिन तेंदुए का कहीं पता नहीं चल सका।

Untitled design (13)

रेंजर अजय कुमार ने बताया कि ड्रोन से फोटो लेते समय वन विभाग के चालक शनि कुमार के ऊपर भी तेंदुए ने हमला कर दिया। गांव की भीड़ देख तेंदुआ भट्टू से नेवरिया और हरखोरिया गांव की ओर झाड़ियों में छिप गया। रेंजर अजय कुमार ने बताया कि ड्रोन फोटो भेज कर डीएफओ को जानकारी देकर पिंजड़ा मंगाया गया। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण तेंदुए को पकड़ना मुश्किल हो गया था। शनिवार सुबह से ही तेंदुए की ललाश की जा रही है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि कुछ ग्रामीण नजदीक चले गए थे, तभी तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया है। फिलहाल घायल लोग खतरे से बाहर हैं। उपचार के लिए सीएचसी शंकरगढ़ भेजा गया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार कांबिंग चल रही है। वहीं तेंदुआ ने आसपास के दूसरे गांव में भी कई लोगों पर हमला कर दिया। फिलहाल देर शाम तक तेंदुए को वन विभाग पकड़ने में नाकामयाब रही।

यह भी पढ़ेः BPSC परीक्षा नहीं होगी रद्द, परीक्षा नियंत्रक ने किया ऐलान

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर