मेरठ: 30 व 31 मई को होगी यूपी कैटेट की प्रवेश परीक्षा, होगी दस शहरों में आयोजित

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक, चारों कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने लिया हिस्सा

मेरठ: 30 व 31 मई को होगी यूपी कैटेट की प्रवेश परीक्षा, होगी दस शहरों में आयोजित

मेरठ। प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर शनिवार को लखनऊ में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा का जिम्मा आयोध्या के कृषि विश्वविद्यालय को सौंपा गया। यह परीक्षा 30 व 31 मई को आयोजित होगी। परीक्षा दस शहरों में कराई जाएगी। शनिवार को स्टेयरिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई।

ये भी पढ़ें - मेरठ: पुलिस कस्टडी से दो लुटेरे हुए फरार, तीन सप्ताह में दूसरी घटना

बैठक में चारों कृषि विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार और कृषि शिक्षा अनुसंधान के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी शामिल हुए। जिसमें, परीक्षा को समय पर आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगेगें। जिसकी निगरानी में परीक्षा होगी।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के कुलसचिव डॉ. बीआर सिंह ने बताया कि कानपुर, आयोध्या, बांदा और मोदीपुरम कृषि विवि की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 और 31 मई को होगा। अपर मुख्य सचिव द्वारा ली गई बैठक में इस बार परीक्षा कराने का जिम्मा आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि आयोध्या को दिया गया है।

परीक्षा दस शहरों में होगी।  परीक्षाफार्म ऑनलाइन एक मार्च से शुरु होगें। जो, 15 अप्रैल तक भरे जाएगें। कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा सम्बंधी विषयों व अन्य मुददों पर भी बैठक में चर्चा हुई। कुलसचिव डॉ बीआर सिंह ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पहले 8 शहरों में आयोजित होती थी।

जिनमें, मेरठ, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ, बांदा, कानपुर, वाराणसी है। इस बार झांसी व प्रयागराज में भी परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए है। ताकि, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत ना हो।

ये भी पढ़ें - मेरठ : अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत