मेरठ: पुलिस कस्टडी से दो लुटेरे हुए फरार, तीन सप्ताह में दूसरी घटना

मेरठ: पुलिस कस्टडी से दो लुटेरे हुए फरार, तीन सप्ताह में दूसरी घटना

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में एक बार फिर पुलिस की पकड़ ढीली नजर आई। 20 दिन के अंदर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर आरोपी फरार हो गए। इस बार मेडिकल के लिए लाए गए दो लुटेरे भागे। जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक से नसीमुद्दीन और विजय नाम के लुटेरों ने 3 फरवरी को लूट की थी। पुलिस उसी दिन से इन लुटेरों की तलाश कर रही थी।

सर्विलांस टीम और टीपीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात दोनों लुटेरों को पकड़ा था। शनिवार को मेडिकल परीक्षण के लिए दोनों को पुलिस लेकर जा रही थी। मेडिकल के लिए जाते वक्त मेट्रो प्लाजा के पास दोनों लुटेरों ने पुलिस को बातों में उलझाया। इसी बीच मौका मिलते ही दोनों भाग निकले। लुटेरों के भागने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस दोनों को ढूंढ़ने में जुटी है। लगभग 20 दिन पहले भी मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया 25 हजार का इनामी भी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। जो, अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

ये भी पढे़ं- मेरठ : अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत