बरेली: पांच साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर हड़पे पांच लाख, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: पांच साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर हड़पे पांच लाख, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। आलमगीरीगंज के सराफ ने पांच साल में पैसा दोगुना देने का झांसा देकर एक व्यक्ति के पांच लाख रुपये हड़प लिए। ठगी के इस मामले में कोतवाली पुलिस ने भी नहीं सुनी तो पीड़ित ने अदालत की शरण ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने सराफ समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: भुगतान हुआ नहीं... दुकानदार को दिखाया फर्जी मैसेज, आईफोन लेकर फरार

कैंट इलाके के गांव ठिरिया निजावत खां में रहने वाले मोहम्मद अकरम खां ने बताया कि उन्हीं के गांव के इमरान अली ने उन्हें शिवाजी मार्ग आलमगीरीगंज की अनिल कुमार ज्वैलर्स फर्म के मालिक अनिल अग्रवाल से मिलवाया था।

अनिल ने उन्हें बताया कि वह मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कई तरह की स्कीम चलाते हैं और मूलधन पर मोटा ब्याज देते हैं। वे लोग अपनी कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए एनबीएफसी में आवेदन भी कर चुके हैं। अकरम ने बताया कि भरोसे में आकर उन्होंने सदस्यता फार्म भर दिया और इमरान व अनिल की बताई स्कीमों में महीने दर महीने पैसे जमा करते रहे। अनिल ने उनसे कहा था कि पांच साल पूरे होने पर वह उन्हें नकद या फिर उसी कीमत का सोना देगा।

अकरम का आरोप है कि 2019 में अवधि पूरी होने के बाद अनिल ने न तो रकम दी न ही पांच लाख रुपये का सोना। वह तकादा करने गए तो अनिल ने गालीगलौज करके भगा दिया। आरोप है कि अनिल और इमरान मिलकर कई लोगों को ठग चुके हैं। कोतवाली पुलिस ने भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उन्होंने अदालत में अर्जी दी। अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अनिल कुमार अग्रवाल और इमरान अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पठान फिल्म का विरोध करना कंपाउंडर को पड़ा भारी, जान से मारने की धमकी