बरेली: भुगतान हुआ नहीं... दुकानदार को दिखाया फर्जी मैसेज, आईफोन लेकर फरार

बरेली: भुगतान हुआ नहीं... दुकानदार को दिखाया फर्जी मैसेज, आईफोन लेकर फरार

बरेली, अमृत विचार। एक युवक दुकानदार को भुगतान का फर्जी मैसेज दिखाकर आईफोन लेकर फरार हो गया। डीडीपुरम निवासी अभिषेक सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 फरवरी को नैमेश वैश्य नाम के युवक ने उनकी दुकान से 70 हजार का आईफोन लिया।

मोबाइल पर रुपये भुगतान करने का फर्जी मैसेज दिखाकर वह चला गया। उन्होंने फोन कर उससे रुपये मांगे। इस पर उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्कूल की बस में जा रहे थे बाराती, RTO ने काटा चालान