बरेली: पठान फिल्म का विरोध करना कंपाउंडर को पड़ा भारी, जान से मारने की धमकी
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार। पठान फिल्म का विरोध करना एक कंपाउंडर को भारी पड़ गया। उसे क्लीनिक पर काम करने वाली महिला के बेटे ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एकता नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमन सक्सेना ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह एक क्लीनिक पर कंपाउंडर हैं। क्लीनिक पर एक महिला भी कार्य करती है। कुछ दिन पहले उन्होंने पठान फिल्म का विरोध किया था। जिससे क्लीनिक पर काम करने वाली महिला का बेटा केतन उससे रंजिश रखने लगा। अमन का आरोप है कि केतन उन्हें अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने एससीएसटी एक्ट में भी फंसाने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: भुगतान हुआ नहीं... दुकानदार को दिखाया फर्जी मैसेज, आईफोन लेकर फरार