बांदा न्यूज: जिले के 67 परीक्षा केंद्रों में कड़ी निगरानी में शुरू हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

अमृत विचार,बांदा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर 44,520 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देगें। इनमें हाईस्कूल के 26,087 एवं इंटर के 18,433 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही सचल दल का पहरा रहेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले के 67 परीक्षा केंद्रों में सुबह की पाली में हाईस्कूल में हिंदी का पेपर चल रहा है। दोपहर की पाली में इंटर में हिंदी की परीक्षाएं होगी।
उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय निगरानी होगी। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगाह में होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में वॉइस रिकार्डर व सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इनके माध्यम से डीआईओएस कार्यालय का कंट्रोल रूम, एनआईएस व लखनऊ के कंट्रोल रूम में अधिकारी कंप्यूटर स्क्रीनों पर समस्त परीक्षा केंद्रों की हर गतिविधि को देखेंगे।
बंद रहेगी फोटो कॉपी और कंप्यूटर की दुकानें
परीक्षा दौरान एक किलोमीटर की परिधि में फोटो स्टेट व कंप्यूटर की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही लाउडस्पीकर भी बंद रहेंगे। बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक और बेसिक के शिक्षक कक्ष निरीक्षक की डयूटी करेंगे। इस बार इनकी डयूटी आॅनलाइन लगाई गई है। डयूटी को लेकर उनके विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सभी सूचना दी जा चुकी है। वहीं, परीक्षा दौरान कक्ष निरीक्षक मोबाइल नहीं रख सकेंगे।
संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी कड़ी नजर
परीक्षाओं के दौरान संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर शासन-प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। छह सचल दल का गठन करते हुए प्रभारियों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने के निर्देश दिए हैं। सभी प्रभारियों के सहयोग के लिए तीन-तीन सदस्यों को नियुक्त की गई है।
नकलविहीन व सकुशल परीक्षा कराने के निर्देश
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक करते हुए बोर्ड परीक्षा नकल विहीन और सकुशल कराने के निर्देश दिए। कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर को संचालित रखा जाए।परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक, एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को सभी प्रश्न पत्रों के रखरखाव के लिए केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाने के निर्देश दिए। बैठक एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह सहित जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल कारागार में दो परीक्षार्थी
मंडल कारागार भी बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। यहां कुल दो परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा देंगे। दोनों ही छात्र कारागार में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत विचाराधीन बंदी हैं।
विद्यार्थी को आवागमन में नही होगी असुविधा
किसी भी विद्यार्थी को आवागमन में कोई परेशानी न आए, इसके लिए रोडवेज की सभी बसें निर्धारित समय पर चलेंगी। जिले में कई विद्यार्थियों के सेंटर ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में हैं, ऐसे में ग्रामीण रूट की बसों के समय से संचालन पर खासा ध्यान दिया जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह के अनुसार सभी रूटों पर बसें निर्धारित समय पर चलेंगी।
यह भी पढ़ें:-बांदा में दर्दनाक हादसा: बारात से लौट रही गाड़ियां आपस में टकराई, पांच की मौत, आधा दर्जन घायल- Video