अयोध्या: यहां तो पेड़, पोल व पटरी बन रहे हादसों का कारण 

अयोध्या: यहां तो पेड़, पोल व पटरी बन रहे हादसों का कारण 

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। दर्शननगर रसूलाबाद मार्ग पर पटरी, पेड़ व पोल हादसे का कारण बन रहे हैं। दर्जनों राहगीर पेड़ व पोल से टकराकर घायल हो चुके हैं। रविवार रात बाइक सवार युवक गौरव सिंह की पेड़ से टकराकर हुई मौत से ग्रामीण क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।

गंगौली गांव निवासी राजेश पाठक, सनी सिंह, गणेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, कपिल देव सिंह, जानापुर निवासी रामनरेश सिंह, दलपतपुर निवासी रवि सिंह बताते हैं कि जबसे दर्शननगर रसूलाबाद मार्ग का चौड़ीकरण हुआ है, तबसे गंगौली शारदा सहायक नहर के आस पास पटरी का नामोनिशान मिट गया है। पेड़ और पोल सड़क से सटे हुए हैं। पटरी न होने के कारण लोग पेड़ और पोल से टकराकर घायल हो जाते हैं। अब तक दर्जनों बाइक सवार राहगीर हादसे का शिकार होकर घायल हो चुके हैं। क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से पेड़ व पोल हटाकर पटरी निर्माण की मांग की है।

ये भी पढ़ें - Up Board Exam 2023: परीक्षा कक्ष में नहीं जा सकेगा मोबाइल, 24 घंटे CCTV की निगरानी में रहेंगे प्रश्नपत्र