अयोध्या: ज्वेलर्स की दुकान से टप्पेबाज ने पार किए कीमती आभूषण  

अयोध्या: ज्वेलर्स की दुकान से टप्पेबाज ने पार किए कीमती आभूषण  

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक ज्वेलरी की दुकान से टप्पेबाजों ने कीमती आभूषण पार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की और टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।          
कुमारगंज बाजार स्थित सोनी ज्वेलर्स के मालिक प्रेम कुमार सोनी  निवासी कुमारगंज पूरे शिवनाथ पुर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी दुकान में पूजा कर रहे थे। इस दौरान 24 वर्षीय एक युवक उनकी दुकान पर आया और उनके बेटे के बारे में जानकारी की, बेटे को दुकान पर न होने की जानकारी के बाद युवक ने सोने का लॉकेट दिखाने को कहा। जिसके बाद वह लॉकेट लेने से मना कर दिया। इसके बाद उसने दुकान से पीतल का लोटा, कटोरी व चम्मच खरीद ली। 

दुकान मालिक ने बताया कि बर्तन खरीदने के बाद वह दुकान से थोड़ी दूर गया और वापस आया उसने फिर लोटा, कटोरी तथा चम्मच और बड़ा दिखाने की बात कही। जिसके बाद मना कर दिया। पीड़ित ने बताया कि वह पूजा करने बैठ गया जब पूजा करके उठा तो देखा कि उसकी दुकान से सोने के आभूषणों के डिब्बे गायब हैं। जब वह दुकान से बाहर निकला तो मकान मालिक ने बताया कि जिस युवक ने लोटा, कटोरी तथा चम्मच लिया उसी युवक को आभूषण के डिब्बे भी ले जाते देखा गया है। घटना की सूचना पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दुकान मालिक के बेटे को लेकर घटना की गहन छानबीन करते हुए टप्पेबाज की तलाश करने में जुट गई है।


ये भी पढ़ें -बहराइच में ई रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने बैग से उड़ाए लाखों रूपये

ताजा समाचार

Kanpur: ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख बोले- ईदगाह वाली सड़क हमारी, वहां नमाज पढ़ने दो
नाथ कॉरिडोर परियोजना: बरेली के पांच मंदिरों के लिए 15 करोड़ से ज्यादा स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण
बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब 
Bareilly: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म, दोषी को मिली 10 साल की कैद
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर कैग की रिपोर्ट को लेकर किया AAP पर हमला