हरदोई: दो युवकों पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला   

हरदोई: दो युवकों पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला   

हरदोई, अमृत विचार। 16 साल की किशोरी को दो सगे भाई बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गए। बताया गया है कि किशोरी 10 लाख के ज़ेवर और एक लाख की नगदी भी अपने साथ ले गई। जिसे मैनपुरी के नबीगंज इलाके में बंधक बना कर रखा गया है। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली शहर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 4 फरवरी को शहर के एक मोहल्ले से फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया जाफर खां बड़ा खेल निवासी अजय कश्यप पुत्र रज्जन और उसका भाई अर्जुन कश्यप 16 साल की एक किशोरी को अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले गए। किशोरी 10 लाख के ज़ेवर और एक लाख की नगदी भी अपने साथ ले गई। तहरीर में आगे कहा गया है कि काफी तलाश करने के बाद पता चला कि किशोरी को मैनपुरी के नबीगंज इलाके में रवीश कश्यप के घर में बंधक बना कर रखा गया है।

रवीश आरोपी अजय व अर्जुन का मामा बताया गया है। किसी तरह किशोरी का भाई उसका सुराग लगाते-लगाते रवीश कश्यप के घर नबीगंज पहुंचा तो उसे वहां से मारपीट कर भगा दिया गया। पुलिस ने धारा 363/366/323/504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसकी जांच एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें -बलिया: युवती से बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल की थी तस्वीर